19 साल का हुआ ऋतिक का बड़ा बेटा, मां सुजैन ने लुटाया प्यार, दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन

28 MARCH

Credit: Instagram

सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.

रेहान का 19वां जन्मदिन

इंस्टा पर उन्होंने बेटे के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रेहान की बचपन से लेकर अभी तक की अनसीन फोटोज साझा की हैं.

सुजैन ने लिखा- हैप्पी हैप्पिएस्ट बर्थडे मेरे Raystar. जिस पल से तुम मेरी जिंदगी में आए, तुमने मुझे और मजबूत बनाया. तुम मेरी दुनिया हो.

तुम्हारी आत्मा, तु्म्हारा दिल और तुम्हारा दिमाग...सबसे सशक्त है. तुम जो भी करोगे उसमें तुम्हारी जर्नी आसपास की हर चीज और इंसान को रोशन करेगी.

यही तुम्हारी सुपरपावर है. मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम मेरी सनशाइन हो. तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, मेरी सच्चाई का आईना.

तुम्हारी मां बनकर मुझे इतना गर्व है. तुम्हें लेकर अपने प्यार को शब्दों और भावनाओं में बयां नहीं किया जा सकता.

सुजैन की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने भी कमेंट किया है. सबने रेहान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.

सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने भी कमेंट कर लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे रे. तुम्हारा ये साल मस्तीभरा रहे.

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं. एक्स कपल ने 2000 में शादी की थी. 2014 में उनका तलाक हो गया था.