29 Sep 2024
Credit: Kishwer/Suyyash
टीवी की पॉपुलर जोड़ी सुयाश राय और किश्वर मर्चेंट पेरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. बेटे के होने के बाद किश्वर ने काफी वजन बढ़ा लिया था, वो अब उसे कम करने में जुटी हुई हैं.
साथ ही सुयाश भी काफी फिट नजर आते हैं. हाल ही में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में दोनों आए. पर्सनल लाइफ और एज गैप को लेकर दोनों ने बात की.
सुयाश और किश्वर मर्चेंट में 8 साल का गैप है. किश्वर, सुयाश से उम्र में बढ़ी हैं. साथ ही दोनों की ये इंटर रिलीजन मैरिज है. किश्वर, मुस्लिम हैं और सुयाश, पंजाबी.
सुयाश ने एज गैप और इंटर रिलीजन मैरिज पर कहा- हम दोनों के लिए उम्र मायने नहीं रखती. किश्वर ने मुझे कभी छोटा या खुद को बड़ा नहीं दिखाया. हम दोनों एक बराबर रहे.
"हम दोनों पिछले 14 साल से साथ हैं. डेटिंग, शादी और अब बच्चा हो गया है. इन 14 सालों में कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि किश्वर बड़ी है इसलिए ऐसा हमारे साथ हुआ या हमारे बीच हुआ."
"बल्कि कई बार मुझे लगता है कि मैं बड़ा हूं. हम दोनों बैलेंस करने की कोशिश करते हैं. और ये नॉर्मल है. मैं शांत हूं और किश्वर थोड़ी लाउड है."
"कोविड के बाद तो हम दोनों ही काफी बदल गए हैं. बेटे के होने के बाद हम दोनों ही काफी इमोशनल हो गए हैं. चीजें और प्रायॉरिटी बदल चुकी हैं."