19 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.
दूसरे धर्म में शादी करने पर एक्ट्रेस को इंटरनेट पर खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनका सपोर्ट किया है.
स्वरा ने कहा- मॉडर्न भारत में सबसे बड़ी गलत धारणाओं में से एक है 'लव जिहाद', जिसमें एक हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से शादी करती है. ये बात मुझ पर भी लागू होती है.
इंटरफेथ कपल की वैलेंटाइन्स डे पर असल में कई जगहों पर पिटाई भी की जाती है. मेरी शादी के वक्त भी कई लोगों ने मुझे बहुत सलाह दी थी.
पर हम यहां दो व्यस्क की बात करते हैं. वो अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं, चाहे वो शादी करें या न करें, ये उन पर निर्भर करता है.
अगर वो साथ रहते हैं, कोर्ट में शादी करते हैं, या निकाह करते हैं, या आर्य समाज विवाह करते हैं. तो इससे किसी को कोई मतलब नहीं है.
ये पुरुष और महिला और उनके परिवारों के बीच का मामला है. ये सोनाक्षी की जिंदगी है, उसने अपना साथी चुना है. उसके साथी ने उसे चुना है.
अब ये उनके और उनके परिवारों के बीच है. मुझे ये बहुत समय बर्बाद करने वाली बहस लगती है. अभी तो रुको और इंतजार करो जब उनके बच्चे होंगे, तब उनके नाम को लेकर अलग बहस होगी.
हमने करीना और सैफ के बच्चों और मेरे बच्चे के साथ ऐसा होते देखा है. ये पूरी तरह से बेवकूफी है, लेकिन ये जल्द ही खत्म होने वाला नहीं है.
बता दें, स्वरा ने 16 फरवरी 2023 को एक्टिविस्ट फहाद एहमद से कोर्ट मैरिज की थी. कपल की एक बेटी राबिया है.