31 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और कंगना रनौत के बीच एक वक्त पर अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम भी किया. हालांकि साल 2020 में हुई जुबानी जंग के बाद उनका रिश्ता बिगड़ गया था.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कंगना रनौत ने इस तरफ इशारा किया था कि उन्हें स्वरा भास्कर के साथ दोबारा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. अब इसे लेकर स्वरा ने बात की है.
बीबीसी हिंदी संग बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर से पूछा गया कि कंगना ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है, ऐसे में वो स्वरा भी एक्ट्रेस संग फिल्म करने में दिलचस्पी रखती हैं?
अपने जवाब में स्वरा भास्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कहा था कि वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं. उनसे पूछा गया कि विचारधारा के हिसाब से उनसे जो अलग लोग हैं, जैसे स्वरा, उनके साथ काम करेंगी या नहीं.'
स्वरा ने आगे कहा, 'देखिए मेरा रूल लाइफ में है- नेवर से नेवर (कभी ये मत कहो कि मैं कभी ये नहीं करूंगी). लेकिन फिलहाल मुझे नहीं लगता है जिंदगी में कोई आने वाला है, न मुझको, न कंगना को.'
'कंगना के साथ जब तुलना होती है तो मैं हमेशा एक चीज कहती हूं कि देखिए दोनों लोग बेबाक हो सकते हैं, दोनों लोग अपनी राजनीति को लेकर काफी मुखर हो सकते हैं.'
'लेकिन कंगना ने जो राजनीति की, वो हमेशा पर्सनल मुद्दों को लेकर की है. उन्होंने हमेशा अपने आप को निजी रूप से केंद्रित में रखा है. मुझे लगता है कि मेरे लिए राजनीति एक सामाजिक, सामूहिक, कलेक्टिव बदलाव का प्लेटफॉर्म है.'
कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच 2020 में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी. कंगना ने स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था. तब से दोनों के बीच कड़वाहट है.