मां बनने के बाद बढ़े वजन का उड़ा मजाक, हुई बॉडीशेम, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

23 June 2024

Credit: Social Media

स्वरा भास्कर बी-टाउन की एक बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस हैं. स्वरा हमेशा अपने विचारों को खुलकर फैंस के सामने रखती हैं. 

स्वरा का ट्रोल्स को जवाब

स्वरा कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. हालांकि, मां बनने के बाद से वो स्क्रीन से दूर बेटी और परिवार संग वक्त बिता रही हैं. 

लेकिन फिर भी स्वरा अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस को बढ़े वजन की वजह से अक्सर फैट शेम किया जाता है. 

अब एक फूड ब्लॉगर ने स्वरा को बॉडीशेम किया, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

दरअसल, फूड ब्लॉगर ने X प्लेटफॉर्म पर स्वरा की दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. स्वरा की एक तस्वीर शादी से पहले की है, जिसमें वो काफी स्लिम लग रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर स्वरा के मां बनने के बाद की है. 

दोनों फोटोज शेयर करके यूजर ने स्वरा को बॉडीशेम करते हुए कैप्शन में लिखा- इन्होंने क्या खाया है?

लेकिन स्वरा भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने यूजर के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए जवाब दिया और लिखा- उनका बेबी है. जिंदगी में कुछ अच्छा करो. 

स्वरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2023 में फहाद अहमद संग शादी रचाई थी. शादी के बाद अक्तूबर में एक्ट्रेस ने बेटी राबिया को जन्म दिया. 

वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस वीरे दी वेडिंग, शीर कोरमा, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में कर चुकी हैं.