उम्र का फासला-दूसरे धर्म में शादी, फहाद को पति बनाने से डरी थीं स्वरा, बोलीं- बॉलीवुड... 

23 SEP 2024

Credit: Instagram

स्वरा भास्कर ने पिछले साल समाजवादी पार्टी के नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग शादी की थी. कपल अब एक बच्चे का पेरेंट भी बन चुका है.

स्वरा भास्कर ने क्या कहा

चैनल Couple of Things को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने बताया फहाद से शादी करने, उनकी फीलिंग को एक्सेप्ट करने से पहले वो क्यों डर रही थीं.

उन्हें एक चीज को लेकर सबसे ज्यादा डर था. वो ये कि अगर वो फहाद से शादी कर लेंगी तो कोई भी उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में इंवाइट नहीं करेगा.

वो कहती हैं- मैं अपनी जिंदगी के सबसे वीयर्ड फेज में थी. मुझे नहीं पता लोगों को कैसे जज करना है. मैंने हमेशा गलत लोगों पर भरोसा किया था.

ज्यादातर लोगों ने मेरा भरोसा तोड़ा. हमारे बीच ऐज डिफरेंस भी था. मुझे लगता था ये संभव नहीं है, ज्यादा हो जाएगा, ये मेरे लिए शॉकिंग था...

क्योंकि मैं ऐसी नहीं हूं जो सोचे लोग क्या कहेंगे, लेकिन तब भी मुझे डर लग रहा था. मैं लगातार सोच रही थी, पेरेंट्स क्या कहेंगे, भाई क्या कहेगा, दोस्त क्या बोलेंगे.

सबसे शॉकिंग चीज जो मैंने सोची अगर मैं फहाद से शादी करूंगी तो कोई भी मुझे बॉलीवुड पार्टी, उनकी दीवाली पार्टी में नहीं बुलाएगा.

पता नहीं मैं ये सब क्यों सोच रही थी. क्योंकि मुझे लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता, मैं फ्रैंक इंसान हूं. मैंने उस वक्त खुद से कहा कोई नहीं जो फील कर रहे हो, करते रहो.

स्वरा ने बताया कैसे उनके एक अंकल के समझाने पर उन्होंने अपने डर को कंट्रोल किया. फहाद का प्यार कबूल किया. आज दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं.