बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए स्वरा ने किया मेकअप, मदरहुड के साथ ऐसे कर रहीं काम

30 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राबिया को सितंबर 2023 में जन्म दिया था.

बेटी राबिया के साथ स्वरा

स्वरा अक्सर अपनी एक साल की बेटी राबिया के साथ बिताए खास पल को शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में, स्वरा ने एक फोटो शेयर करते हुए दिखाया है कि कैसे वह एक मां का जीवन जीने के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बैलेंस कर रही हैं.

फोटो में स्वरा भास्कर कार में अपनी बेटी राबिया को ब्रेस्ट फीडिंग कराती नजर आ रही हैं. वह एक हाथ से ब्यूटी ब्लेंडर ठीक करते हुए नजर आ रही हैं.

जबकि दूसरे हाथ में फोन पकड़े हुए हैं और मेकअप चेक करने के लिए सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल कर रही हैं.

एक्ट्रेस स्वरा ने एक मजेदार कैप्शन लिखा, जिसमें लिखा था, 'तो मदरहुड कैसा चल रहा है? वो पूछते हैं...

पिछले महीने स्वरा ने एक रील शेयर की थी जिसमें वह अपनी बेटी राबिया को पक्षी के बारे में फिल्मी तरीके से सिखाती नजर आ रही थीं.

स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी.