ससुराल में स्वरा ने पति-बेटी संग मनाई ईद, पोज करते हुए शरमाई सास, फैंस बोले- नजर उतारो

2 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस बार अपने ससुराल में ईद मनाई. स्वरा अपने पति और सपा नेता फहाद अहमद के साथ उनके बहेड़ी स्थित घर पहुंची थीं, जहां उन्होंने जश्न मनाया.

स्वरा ने शेयर की फोटो

स्वरा भास्कर ने बहेड़ी में अपनी ससुराल वालों के साथ ईद का जश्न मनाया. ऐसे में उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ फैमिली फोटो भी शेयर की.

तस्वीरों में सभी घर की छत पर खड़े नजर आ रहे हैं. स्वरा ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहन हुआ है. साथ ही मैचिंग चूड़ियां और बड़े-बड़े सिल्वर झुमके पहने हुए हैं. 

यहां स्वरा ने अपने पति फहाद अहमद और नन्ही बेटी राबिया संग खूब मजेदार पोज किए. बच्ची, माता-पिता के बीच मस्ती कर रही है और खिलखिलाकर हंस रही है.

स्वरा भास्कर की ईद एल्बम में सबसे खास और प्यारा फोटो उनकी सास के साथ का है. सास के साथ खड़ी स्वरा उन्हें कुछ कह रही हैं, जिसपर वो शरमा रही हैं.

स्वरा और उनके परिवार की फोटोज देख फैंस खुश हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अपना सदका उतारा कीजिए. आप लोगों को नजर लगाने वाले बहुत हैं.' दूसरे ने लिखा, 'माशाल्लाह.'

स्वरा ने फहाद अहमद से 16 फरवरी 2023 को शादी की थी. उनकी बेटी राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. एक्ट्रेस अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.