16 MAR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. कपल की एक बेटी है- राबिया रमा.
स्वरा ने बताया कि दोनों मिलकर बेटी का ध्यान रखते हैं. इतना ही वो कोशिश करते हैं कि बेटी को सभी धर्मों के रीति-रिवाज से पहचान कराएं.
स्क्रीन से बातचीत में स्वरा बोलीं- जब मैं बच्ची थी, तो मैं खाना नहीं खाती थी, तो मेरे पिता रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे और मुझे खाना खाने के लिए कहते थे.
कहानी के क्लाइमैक्स और उसका एंड बताने से पहले वो मुझे पूरा खाना खत्म करने के लिए कहते थे. ये बच्चों को संस्कृति से रूबरू कराने का बहुत ही सुंदर और सहज तरीका है.
बेटी की परवरिश के बारे में बात करते हुए स्वरा ने कहा कि वो भी उसे सभी रीति-रिवाज और कल्चर के बारे में बताना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि बेटी राबिया सब सीखे.
स्वरा बोलीं- मैं किसी भी चीज में अविश्वास नहीं रखती. अब जब हमारी बेटी, राबिया रमा, पैदा हुई है, तो मैं फहाद से कहती रहती हूं, 'चलो उसके साथ सभी धर्मों और संस्कृतियों से जुड़ी चीजें करें ताकि वो सुरक्षित रहे.'
हमने उसके लिए हर धर्म से जुड़े सभी रीति-रिवाज किए, और फिर मैंने सोचा, कि 'कोई ईसाई धर्म का भी रिवाज बाकी है क्या?'
स्वरा आगे बोलीं कि जब उसे खांसी होती है या उसकी तबीयत ठीक नहीं होती तो मैं फहाद से कहती हूं कि वो प्रेयर करें.
स्वरा की बेटी राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस जल्द ही मिसेज. फलानी में दिखाई देंगी.