17 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
स्वरा भास्कर और कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक वक्त था जब दोनों की अच्छी दोस्ती हुआ करती थी.
कंगना और स्वरा ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में साथ काम भी किया था. हालांकि दोनों की सोच अलग होने की वजह से उनकी दोस्ती में दरार आ गई.
स्वरा के लेटेस्ट इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि कंगना संग सोच में फर्क होने को लेकर उनका प्रोफेशनल वर्किंग रिलेशनशिप कैसे बदल गया.
इसपर कनेक्ट सिने से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'जो दुर्भाग्य की बात है वो ये है कि कभी-कभी लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी मुश्किल होता है.'
'लेकिन ठीक है. लोग कहते हैं कि आप राजनीति के चलते अपने दोस्त खोते हो. लेकिन मैंने हाल ही में एक मीम देखा था जिसमें लिखा था आप राजनीति नहीं वैल्यू के चलते दोस्त खोते हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि आपकी पॉलिटिक्स आपकी नैतिकता, आपके सिद्धांतों को दिखाती है. ये आपके नैतिकता वैल्यू सिस्टम को दिखाती है.'
स्वरा भास्कर ने कहा कि अगर वो किसी के वैल्यू सिस्टम की रिस्पेक्ट नहीं करतीं, तो उसके साथ दोस्त कैसे बनी रह सकती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि दिखावा करने से अच्छा लोगों से दूर रहना होता है.
अंत में एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आप मर्डर को सही ठहराएंगे और सेलिब्रेट करेंगे, तो मैं आपके साथ दोस्ती नहीं रख सकती. बहुत ही सिंपल-सी बात है.'