दूसरे धर्म में शादी से डरे थे मां-बाप, 200 लोगों ने दिया पहरा, तब हुई स्वरा की शादी

30 SEPT

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में दूसरे धर्म के नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग शादी रचाई थी. सिविल मैरिज के एक महीने बाद कपल ने परिवार की मौजूदगी में शादी का जश्न मनाया था.

शादी पर स्वरा ने क्या कहा?

लेकिन इंटरफेथ मैरिज करना स्वरा और फहाद दोनों के लिए ही आसान नहीं था. कपल को काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ा. 

अब आरजे अनमोल और एक्ट्रेस अमृता राव के नए पॉडकास्ट में स्वरा और फहाद ने अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कई राज खोले हैं.

स्वरा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने पेरेंट्स को बताया था कि वो फहाद से शादी करना चाहती हैं तो उनके पेरेंट्स काफी नाराज हुए थे. उनकी उस दिन अपने मम्मी-पापा से खूब लड़ाई हुई थी. 

स्वरा ने ये भी बताया कि धर्म से ज्यादा उनके पेरेंट्स को डर था कि कहीं उनकी बेटी का दिल ना टूट जाए. लेकिन बाद मैं उनके पेरेंट्स शादी के लिए मान गए थे और फहाद संग शादी के फैसले को परिवार ने सपोर्ट किया था. 

फहाद ने भी बताया कि स्वरा संग शादी पर उनके पेरेंट्स को ये डर था कि उनकी छोटी बहन की शादी कैसे होगी. लेकिन जब पहली बार स्वरा उनके पेरेंट्स से मिलीं तो उनके पेरेंट्स शादी के लिए मान गए थे. 

स्वरा और फहाद ने कहा कि जब उन्होंने सिविल मैरिज के लिए कोर्ट में रजिस्टर किया था तो उन्हें डर था कि लोग उनकी शादी पर बवाल जरूर करेंगे. 

फहाद ने कहा कि वो अपनी शादी बिल्कुल भी एन्जॉय नहीं कर पाए. वो पूरे टाइम स्ट्रेस में थे कि कहीं कोई शादी में पंगा न कर दे. 

फहाद बोले- मुझे शादी के वक्त काफी एंग्जाइटी थी. मुझे लगा था कि कोई तो बवाल करेगा. मैंने अपने 200 कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगह खड़ा किया था सेफ्टी के लिए. मैंने अपने 50 दोस्तों को वेडिंग वेन्यू पर खड़ा किया था.

वहीं, स्वरा बोलीं- फहाद टेंशन में था और मेरे दिमाग में यही था कि ढोल वाला कब आएगा. मैं शादी को फील करना चाहती थी. मैंने कोर्ट में ढोल वालों को बुलाया और फिर खूब डांस भी किया. 

अंत में कपल ने यही कहा कि उन्हें नफरत की उम्मीद थी लेकिन उनकी शादी पर लोगों ने उन्हें भर-भरकर प्यार दिया.  लोगों का प्यार देख वो हैरान भी थे और खुश भी थे.