बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं स्वरा, ऐश्वर्या से की तुलना, बोलीं- उन्हें नहीं बख्शा तो मैं कौन हूं

3 FEB

Credit: Instagram

स्वरा भास्कर जबसे मां बनी हैं, बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. अब एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय का जिक्र किया है.

स्वरा का हेटर्स को जवाब

स्वरा के मुताबिक, ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेज पर नजर रखी जाती है. वो क्या कर रही हैं. कैसे कर रही हैं. उनकी लाइफ की चॉइसेज को जज किया जाता है.

 BBC न्यूज इंडिया से बातचीत में स्वरा ने कहा- जब ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था, उन्हें काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा था.

उनसे पूछा गया था क्यों वो डिलीवरी के बाद बाकियों की तरह जल्दी से शेप में नहीं लौट रही हैं. तब ऐश्वर्या ने जो जवाब दिया था मुझे आज भी याद है.

उन्होंने कहा था- मैं अपने बच्चे के साथ लाइफ जी रही थी... मेरी रियल लाइफ. उनका ये खूबसूरत जवाब मुझे कनेक्ट कर गया. उनकी ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी.

मैंने सोचा वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. उन्होंने ये टाइटल जीता है. अगर लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. तो मैं कौन हूं? हेटर्स मुझे क्यों बख्शेंगे?

स्वरा ने फरवरी 2023 में राजनेता फहाद अहमद संग इंटरफेथ मैरिज की थी. कपल की एक बेटी है राबिया. वर्कफ्रंट पर उनकी पिछली रिलीज 2022 में आई मीमांसा थी.