20 MAR 2025
Credit: Instagram
स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी, इसके कुछ महीनों बाद ही कपल एक बेटी के पैरेंट्स बने. कपल अपने हैप्पी फेज में है.
इसके बाद से ही स्वरा शोबिज लाइफ से दूर हैं. एक्ट्रेस हर पल बेटी के साथ रहना चाहती हैं, वो उसका बचपन मिस नहीं करना चाहती हैं. उसे हर धर्म के संस्कार सिखाती हैं.
स्क्रीन से बातचीत में स्वरा बोलीं- मैं खुद को डिस्कवर किया है, मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं इतनी ऑब्सेस्ड मां बनूंगी. शुरू के एक साल जो मैं जैसे संन्यासी ही बन गई थी.
मैं दुनिया की सबसे बड़ी भटकती आत्मा हुआ करती थी, मैं कहां नहीं गई हूं. मैं गाजा जा चुकी हूं अकेले, मैं पॉसिबल जगह पर जा चुकी हूं.
स्वरा ने आगे कहा कि राबिया के आने के बाद मैं खुद को फिर से खोज पाई हूं. मैं बन सकती थी करियर वूमन लेकिन नहीं, आज की तारीख में मुझे कोई काम नहीं करना है.
मुझे घर से बाहर नहीं निकलना है. लेकिन उस आइडेंटीटी क्राइसिस से निकलना और खुद के नएपन को समझ पाना मुश्किल है. अब तो फिर भी बाहर जाने लगी हूं.
वहीं फहाद ने कहा जब ये राबिया के साथ होती है तो हमें इसे अलग करना पड़ता है कि भई छोड़ दो. मैं कहता हूं कि तुम काम करो वरना लोग कहेंगे मैंने तुम्हें घर पर बैठा दिया.
तो स्वरा ने भी बताया कि कैसे वो पूरी हाउसवाइफ बन चुकी हैं. हालांकि मुझे हाउसवाइफ के काम का एक परसेंट भी नहीं आता. फहाद डर जाते हैं कि मुस्लिम से शादी की, घर ही संभाल रही है.
स्वरा बता चुकी हैं कि वो बेटी की घर धर्म के रीति-रिवाजों के हिसाब से नजर उतारती हैं. वो उसे किसी भी चीज से दूर नहीं रखना चाहती हैं. हर धर्म के बारे में सिखाना चाहती हैं.