मां बनने के बाद बढ़ा वजन, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुई एक्ट्रेस, बोलीं- मैं पहले क्या थी...

2 JUNE 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से थोड़ी दूर हैं. वो अपनी बेटी को वक्त दे रही हैं.

स्वरा का बढ़ा वजन

स्वरा भास्कर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे इन दिनों वो तैयार होना भूल ही गई हैं, क्योंकि वो मां बन गई हैं.

स्वरा ने लिखा- सच कहूं तो, जब से मैं मां बनी हूं, मेरे लिए ग्लैमरस दिखने के मायने और महत्व दोनों बदल गए हैं. 

ये मेरे लिए रोजाना काम की बात हुआ करती थी, अब मैं कभी-कभी सिर्फ सजने-संवरने के अवसर के लिए इनविटेशन स्वीकार करती हूं.

स्वरा ने आगे लिखा- ये मुझे याद दिलाता है कि मैं मां बनने से पहले क्या थी और कैसी थी. आज मुझे श्याम बेनेगल की क्लासिक फिल्म मंथन के प्रीमियर..

और उसके बाद एक शादी के लिए निमंत्रण मिला. और मैंने टी-शर्ट पायजामा के रूटीन से ब्रेक लेने का अवसर लिया.

फोटो में स्वरा ऑर्गेंजा साड़ी पहने खूबसूरती से पोज देती दिखीं. मिनिमल ज्वेलरी और हेवी मेकअप में एक्ट्रेस सुंदर लगीं. 

स्वरा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स उनके बढ़े वजन पर ट्रोल करते हुए एक्ट्रेस को जिम जाने की सलाह देते दिख रहे हैं.

बता दें, स्वरा ने 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी. इसी साल स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया था.