24 NOV
Credit: K Asif/Instagram
तापसी पन्नू ने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स संग काम किया है. बिग बी संग वो 2 मूवी कर चुकी हैं.
साहित्य आज तक 2024 में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन संग फिर से काम करना चाहती हैं. ऐसा कर वो हैट्रिक लगाएंगी.
तीनों स्टार्स संग काम के एक्सपीरियंस पर तापसी ने कहा- सबमें एक बात समान है कि वो अभी भी खुद को बदलने की कोशिश करते हैं.
अभी भी उनके अंदर खुद को रेलेवेंट दिखाने की भूख है. वो ये नहीं समझते हमारा तो चल रहा है, चिल करो. वो जानते हैं चेंज करना रहेगा.
तापसी ने डंकी में किंग खान संग काम किया था. उनकी तारीफ में एक्ट्रेस ने कहा- कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी ऑनस्क्रीन पर्सनैलिटी तो स्टार वाली होती ही है.
लेकिन ऑफस्क्रीन उनकी नॉलेज, प्रेजेंस, बोलचाल स्टार वाला होता है. शाहरुख की नॉलेज, टॉपिक को लेकर डेप्थ, बहुत कम लोग हैं जो इतनी गहराई वाली बातचीत आपके साथ कर सकते हैं.
वो पढ़ाई से नहीं आता, जनरल नॉलेज से, प्रेजेंस ऑफ माइंड, अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर से आता है. वो सब उनमें है. ऐसी पर्सनैलिटी मैंने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखी है.
तापसी ने बताया कि लगातार फीमेल सेंट्रिक फिल्में करने की वजह से उन्हें बड़े हीरो वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं. लोग उन्हें अप्रोच तक नहीं कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- अब ये दिक्कत बन गई है. मेरे एजेंट मुझे बोलते हैं कि लोग बड़े हीरो वाली फिल्मों के साथ आपके पास आना ही नहीं चाहते हैं. उन्हें लगता है ये तो करेगी ही नहीं.