ASF 1214ITG 1732459874269

शाहरुख खान से क्यों इम्प्रेस हुईं तापसी? अमिताभ बच्चन के साथ लगाना चाहती हैं हैट्रिक  

AT SVG latest 1

24 NOV

Credit: K Asif/Instagram

Snapinstaapp 452634785 477423971660130 1875616632232803327 n 1080ITG 1732460075748

तापसी पन्नू ने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स संग काम किया है. बिग बी संग वो 2 मूवी कर चुकी हैं.

तापसी ने की शाहरुख की तारीफ

ASF 1267ITG 1732459876613

साहित्य आज तक 2024 में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन संग फिर से काम करना चाहती हैं. ऐसा कर वो हैट्रिक लगाएंगी.

Snapinstaapp 454315615 1893001514446948 368437909064743434 n 1080ITG 1732460078774

तीनों स्टार्स संग काम के एक्सपीरियंस पर तापसी ने कहा- सबमें एक बात समान है कि वो अभी भी खुद को बदलने की कोशिश करते हैं.

Snapinstaapp 465924798 1758664821561216 6429799055232535182 n 1080ITG 1732460081545

अभी भी उनके अंदर खुद को रेलेवेंट दिखाने की भूख  है. वो ये नहीं समझते हमारा तो चल रहा है, चिल करो. वो जानते हैं चेंज करना रहेगा.

ASF 1291ITG 1732459879415

तापसी ने डंकी में किंग खान संग काम किया था. उनकी तारीफ में एक्ट्रेस ने कहा-  कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी ऑनस्क्रीन पर्सनैलिटी तो स्टार वाली होती ही है.

Snapinstaapp 463358891 1239652330514492 5824741068863150748 n 1080ITG 1732460080186

लेकिन ऑफस्क्रीन उनकी नॉलेज, प्रेजेंस, बोलचाल स्टार वाला होता है. शाहरुख की नॉलेज, टॉपिक को लेकर डेप्थ, बहुत कम लोग हैं जो इतनी गहराई वाली बातचीत आपके साथ कर सकते हैं.

ASF 1179ITG 1732459871054

वो पढ़ाई से नहीं आता, जनरल नॉलेज से, प्रेजेंस ऑफ माइंड, अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर से आता है. वो सब उनमें है. ऐसी पर्सनैलिटी मैंने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखी है.

Snapinstaapp 466569810 1119304190197638 7091005503135122913 n 1080ITG 1732460082927

तापसी ने बताया कि लगातार फीमेल सेंट्रिक फिल्में करने की वजह से उन्हें बड़े हीरो वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं. लोग उन्हें अप्रोच तक नहीं कर रहे हैं.

Snapinstaapp 453223747 523168510134647 6443654986763881296 n 1080ITG 1732460077304

एक्ट्रेस ने कहा- अब ये दिक्कत बन गई है. मेरे एजेंट मुझे बोलते हैं कि लोग बड़े हीरो वाली फिल्मों के साथ आपके पास आना ही नहीं चाहते हैं. उन्हें लगता है ये तो करेगी ही नहीं.