15 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की. इस इवेंट के 'नए दौर की नायिका और फीमेल फ्रैंचाइज की नई परिभाषा' में एक्ट्रेस ने बातचीत की.
क्रेडिट: राजवंत रावत
इवेंट के दौरान तापसी से पूछा गया- आपने एक बैडमिंटन टीम खरीदी थी और वो (मेथियस) एक बैडमिंटन प्लेयर हैं. तो आपने वो टीम उन्हीं के चक्कर में खरीदी या फिर टीम के साथ उनको भी खरीद लिया था?
क्रेडिट: राजवंत रावत
तापसी पन्नू ने बताया, 'असल में उसके थोड़ा पहले हम मिले थे. मेरी जनरली झुकाव, बैडमिंटन में ही नहीं स्पोर्ट्स के प्रति है. तो आप ये मान सकते हैं कि उनको कुछ एक्स्ट्रा पॉइंट इस तरह से मिल गए मेरी लाइफ में, क्योंकि वो बहुत मंझे हुए स्पोर्ट्स स्टार हैं.'
'लेकिन जनरली मुझे मौका मिला एक स्पोर्ट्स टीम की मालिक बनने का. मेरा हमेशा जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स, मास्टर ऑफ नन वाला हिसाब रहता है. ये भी खेल लो, वो भी खेल लो. तो मैंने काफी स्पोर्ट्स खेले हुए हैं अपने स्कूल-कॉलेज के दौरान.'
'कभी प्रोफेशनली नहीं कर पाई. तो अब कोई मौका मिल रहा है कि कोई टीम खरीद सकूं तो मुझे लगता है कि मेरी जो स्पोर्ट्स साइड वाली पर्सनैलिटी है वो सेटिस्फाई हो जाएगी कि चलो किसी तरीके से मैं स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई हूं.'
तापसी ने आगे कहा, 'सबसे पहला मौका बैडमिंटन से मिला. पहले बैडमिंटन की टीम ली. अब टेनिस की एक टीम भी मेरे पास है. तो ये जो टीम हैं तो ये मेरा पर्सनल इंटेरेस्ट है.'
'हां, क्योंकि स्पोर्ट्स फैन हूं मैं इस वजह से मौका मिला कि मेथियस को खरीदने का प्रोफेशनली. पर्सनली तो मुझे लगता है कि काफी पहले खरीद लिया था मैंने. प्रोफेशनली खरीदने का मौका मिला तो मैंने वो भी करवा दिया.'
तापसी पन्नू ने मेथियस बो से मार्च 2024 में शादी रचाई थी. एजेंडा आजतक 2024 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी शादी असल में दिसंबर 2023 में ही हो गई थी.