शादी के 4 महीने बाद रिटायर हुए पति, तापसी बोलीं- मुझे रोज सफाई करनी-खाना बनाना है

4 AUG

Credit: Credit Name

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पति बैडमिंटन कोच मैथियास बोई ने ओलंपिक गेम्स के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. 

मैथियास ने लिया संन्यास

मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा कि मैं थक गया हूं. मेरे लिए कोचिंग के दिन यहीं खत्म हुए. 

मैथियास ने कहा कि मैं अभी के लिए भारत या कहीं और कोचिंग नहीं दूंगा. कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है. मैं थका हुआ बूढ़ा शख्स हूं.

लेकिन मैथियास के इस पोस्ट पर जहां सभी खेल जगत के बधाई के मैसेज आए वहीं पत्नी तापसी ने अलग ही तरह का रिप्लाई दिया. 

तापसी अपने कैंडीड नेचर के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पति मैथियास की उनके ही पोस्ट में टांग खिंचाई कर दी. 

तापसी ने सैड इमोजी दिया और लिखा- लेकिन अब तुम एक शादीशुदा आदमी हो. तुम्हें एक कदम पीछे हटने की जरूरत है.

मुझे रोजाना काम से घर आकर तैयार डिनर तैयार करना है और सफाई करनी है. तो जल्दी करो!

तापसी इन दिनों पेरिस में हैं और पति मैथियास संग ओलंपिक गेम्स का मजा ले रही हैं. कपल ने 23 मार्च 2024 को गुपचुप शादी रचाई थी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी की जल्द ही फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में भी रिलीज होने वाली है.