9 Aug 2024
Credit: Taapsee Pannu
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मार्च के महीने में बैडमिंटन प्लेयर और कोच मथियस बोई से गुपचुप शादी रचाई. पर इससे पहले दोनों ने करीब 10-11 साल एक-दूसरे को डेट किया.
मथियस, डेनमार्क के रहने वाले हैं. तापसी ने जब उन्हें डेट करना शुरू किया था तो दोस्तों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि फिरंगी है, भरोसा मत करना.
तापसी, मथियस के साथ दुबई में डेट के लिए गई थीं. दोस्तों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने कहा कि अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना, वो तुम्हें दुबई के शेख को 'बेच' भी सकता है.
तापसी ने हाल ही में इसके बारे में Raunaq Rajani को बताया जो अपना शो Relationshit Advice चलाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मथियस और मैंने करीब 10-11 साल डेट किया.
"डेट करने के एक साल बाद ही मथियस ने मुझे प्रपोज कर दिया था. मुझे लगा कि ये बहुत जल्दी है. 9 साल हमने डेट किया और शादी की. 9 सालों में हम दोनों में से किसी का भी दिमाग नहीं बदला."
"हम दोनों आज भी ये सोचते हैं कि अपनी ज्यादातर जिंदगी हमें एक-दूसरे के साथ ही रहना है. मैं आपको मथियस संग अपनी पहली डेट के बारे में बताती हूं."
"मैं, मथियस के साथ अपनी पहली डेट के लिए दुबई गई थी. हम दोनों ही कुछ खास एक-दूसरे को नहीं जानते थे. मुझे लगता है कि मैंने अपनी लाइफ में यही एक क्रेजी चीज की है."
"मथियस ने कहा, मुझे तुम्हें डेट पर लेकर जाना है, वो दुबई या डेनमार्क दोनों में से कोई भी जगह हो सकती है. मैं दोनों ही जगहों को अच्छी तरह जानती हूं, लेकिन मैंने दुबई में डेट पर जाने का प्लान किया."
"मेरे मन में पहली चीज ये आई कि ये व्हाइट इंसान मुझमें क्यों दिलचस्पी ले रहा है."
"मुझमें ये इन्फीरियॉरिटी कॉम्प्लैक्स आ रहा था. मैंने अपने दोस्तों को इस डेट के बारे में बताया तो उनका कहना था कि तुम सुरक्षित रहना."
"मेरी बेस्टफ्रेंड की बहन दुबई में रहती है, उसने मुझे अपना नंबर दिया. दोस्तों का कहना था कि कहीं ये लड़का मुझे दुबई के किसी शेख को न बेच दे."
"पर मथियस अच्छा लड़का निकला. 11 साल गुजर गए, पता ही नहीं चला. मैं भरोसे से इस बात को कहती हूं कि मुझे मथियस के साथ ही अपनी जिंदगी गुजारनी है."
बता दें कि तापसी पन्नू आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. फइल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.