8 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
मार्च 2023 में तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो से उदयपुर में गुपचुप शादी कर ली थी. इस प्राइवेट सेरेमनी का वीडियो काफी टाइम बाद वायरल हुआ था.
अब नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मैथियास संग रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मैथियास बो से उन्हें पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था. उन्होंने अपना टाइम लिया, क्योंकि वो देखना चाहते थीं कि ये रिश्ते दोनों के लिए सही है या नहीं.
तापसी ने कॉस्मोपॉलिटन इंडिया से बातचीत में बताया कि उनके मन में एथलीट्स के लिए सॉफ्ट कार्नर है. उन्होंने कहा, 'कम से कम मेरे लिए तो ये पहली नजर वाला प्यार नहीं था.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने टाइम लिया ये समझने के लिए कि क्या ये सच में हो सकता है या नहीं. रिश्ते लंबे वक्त तक टिक पाएगा या नहीं ये मेरे लिए समझना जरूरी था.'
'मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं और उनकी इज्जत करती हूं. हम मिलते रहते थे और मेरे अंदर उसके लिए प्यार पैदा हो गया. तो प्यार में पड़ने जैसी चीज हमारे बीच एक महीने के अंदर नहीं हुई.'
उन्होंने आगे कहा, 'ये एक सच है जो मैं ज्यादातर इंटरव्यू में दोहराती हूं कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक आदमी से मिल रही हूं.'
तापसी ने आगे कहा, 'मैंने उनसे पहले कई लड़कों को डेट किया था और अचानक मैं ऐसे इंसान से मिली, जिसके साथ मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसा पहले किसी के साथ महसूस नहीं था.
'तो अचानक से मेरे अंदर सिक्योरिटी और मैच्योरिटी जैसा मुझे फील हुआ, जो बहुत साफ देखा जा सकता था. मुझे लगा कि 'ओके, आखिरकार मुझे वो शख्स मिल गया जिसकी तलाश थी.''
तापसी ने अभी तक अपनी शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. हालांकि इस सेरेमनी से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो नाचते हुए अपने दूल्हे के पास जाती दिखीं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तापसी को पिछली बार 'डंकी' में देखा गया था. जल्द वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आने वाली हैं.