27 July 2024
Credit: Taapsee Pannu
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मार्च के महीने में बॉयफ्रेंड मथियस बोई संग गुपचुप शादी की. इस दौरान की कुछ ही तस्वीरें सामने आ पाई थीं. हालांकि, कोई भी इसमें से तापसी ने खुद शेयर नहीं की थी.
तापसी जल्द ही पेरिस ट्रैवल करने वाली हैं. पति मथियस पेशे से बैडमिंटन प्लेयर हैं. ऐसे में पेरिस में क्योंकि ओलंपिक्स चल रहे हैं तो वो उनके साथ वहां जाएंगी.
हालांकि, तापसी वहां घर बसाएंगी और इंडिया बहुत कम ही उनका आना-जाना होगा, इस बारे में उन्होंने अभी कुछ कहा नहीं है.
पर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि तापसी जब पेरिस जा ही रही हैं और वो लाइमलाइट से भी दूर ही रहना पसंद करती हैं तो कहीं वो अपना घर वहीं न बना लें.
एक इंटरव्यू में मथियस संग ओलंपिक्स के लिए ट्रैवल करने के सवाल पर तापसी ने कहा- मेरे लिए पहली बार ऐसा होगा जब मैं ओलंपिक्स देख पाऊंगी.
"मथियस इंडियन टीम के कोच हैं. सात्विक और चिराग वहां खेलने वाले हैं तो मैं दोनों को वहां चीयर करने के लिए जा रही हूं. मैं मोटिवेटेड और एक्साइटेड हूं."
"मेरा जन्मदिन भी 1 अगस्त को है तो मैं वो पेरिस में पति के साथ ही मनाने वाली हूं. और अगर सात्विक और चिराग ओलंपिक में मेडल जीतते हैं तो मेरे लिए डबल सेलिब्रेशन होगा."