2 Aug 2024
Credit: Taapsee Pannu
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पति मथियस बोई संग मार्च के महीने में इन्होंने सीक्रेटली शादी रचाई थी.
ओलंपिक्स के सिलसिले में दोनों पेरिस गए हुए हैं. पेरिस में तापसी ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने एक छोटी सी पेस्ट्री कट की.
पास खड़े पति मथियस तापसी संग मस्ती करते नजर आए. एक्ट्रेस की बहन वीडियो बना रही थी. तापसी कह रही हैं कि भगवान जी प्लीज अगली बारी इनको लोगों को प्लानिंग का ज्यादा टाइम देना.
स्काई ब्लू कलर के नाइटसूट में तापसी नजर आ रही हैं. तापसी को कभी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं रहा. इसलिए हमेशा इंटीमेट तरीके से ही बर्थडे सेलिब्रेट किया.
पेरिस में होने के बावजूद उन्होंने कुछ खास ढंग से जश्न नहीं मनाया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पेरिस घूमते हुए की कई फोटोज और वीडियो खुद की शेयर कर रही हैं.
बहुत कम बारी ऐसा देखा जाता है, जब तापसी पति के साथ कोई फोटो या फिर वीडियो शेयर करें. शादी के दौरान की एक भी फोटो तापसी ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके लिए वो एक्साइटेड हैं.