दुल्हन बनीं तापसी का दिखा स्वैग, डांस करते हुए ली एंट्री, शादी का पहला वीडियो आया सामने 

3 APRIL 2024

Credit: Instagram

तापसी पन्नू की शादी की खबरें कई दिनों से चल रही थीं. लेकिन अब इसका पहला वीडियो सामने आ गया है. 

तापसी की शादी का वीडियो

सेलेब्स की शेयर की फोटोज से अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है. 

लेकिन अब तापसी की शादी का फर्स्ट वीडियो सामने आया, जहां वो डांस करती हुई स्टेज की ओर जाती दिखीं. 

दुल्हन बनीं तापसी का अंदाज देखते ही बन रहा था. एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था. 

इसके साथ ही शेड्स लगाए थे. बालों को परांदे के साथ बांधा हुआ था. वो बेहद खूबसूरत लगीं.

गाजे बाजे के साथ तापसी अपने पति मैथियास बोई के पास गई और उन्हें गले लगाया. 

ट्रेडिशनल सिख ब्राइडल आउटफिट में सजे दोनों दूल्हा दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रहे थे. 

तापसी ने दूल्हे को वरमाला पहनाई, इसके बाद फूलों की बारिश हुई. सभी ने तालियों से स्वागत किया.  

तापसी की पहाड़ों में हुई इस शादी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.