13 FEB
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी को शो में दयाबेन का रोल कर फेम मिला. वो सालों से इस शो में नहीं दिखी हैं.
एक्टिंग से ब्रेक लेकर दिशा फैमिली और बच्चों को टाइम दे रही हैं. वो दो बच्चों की मां हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है.
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को साझा किया है. बताया कि डिलीवरी के वक्त वो हंस रही थीं.
दिशा ने बताया जब वो पहली बार मां बनीं तो मालूम पड़ा कि डिलीवरी के वक्त बहुत दर्द होता है. ये बात जानकर वो डर गई थीं.
प्रेग्नेंसी में वो पेरेंटिंग का कोर्स कर रही थीं. उन्हें किसी ने बताया कि डिलीवरी के वक्त चिल्लाना नहीं है, वरना गर्भ में बच्चा डर जाएगा.
दिशा काफी कंफ्यूज हो गईं, तब उन्होंने गायत्री माता का मंत्र जाप करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने हंसते-हंसते डिलीवरी की.
दिशा ने कहा- मेरे मन में गायत्री माता का मंत्र चल रहा था. मेरी आंखें बंद थी और मैं हंसती रही. ऐसे मैंने अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया.
ये चमत्कार था. मैं हर प्रेग्नेंट मां को ये मंत्र बोलने को कहती हूं. इससे जो शक्ति मिलती है आपको याद रहेगा. हर बच्चे को गायत्री माता का मंत्र आना चाहिए.
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, फैंस उनके तारक मेहता शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दो बच्चों के बाद शायद ही वो कमबैक करें.