13 JAN 2025
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनकी हेल्थ बिगड़ी हुई है. वो अस्पताल में भर्ती हैं.
उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया था कि एक्टर ने कई दिनों से खाना और पानी छोड़ा हुआ है. जिंदगी के हालातों को लेकर वो तंग हैं. कर्ज में डूबने और काम न मिलने से परेशान हैं.
अब गुरुचरण की को-स्टार रहीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस मामले में नया खुलासा किया है. उन्होंने गुरुचरण की खराब हेल्थ को बिग बॉस 18 से लिंक किया है.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में जेनिफर से गुरुचरण की खराब सेहत की वजह पूछी गई. एक्ट्रेस ने उनकी कंडीशन पर चिंता जताई.
जेनिफर ने बताया कि गुरुचरण लंबे समय से कर्ज में डूबे हैं. उन्होंने एक्टर को काम करने और प्रोड्यूसर से जायज पैसा मांगने की सलाह दी थी. लेकिन वो जिद पर अड़े रहे.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें और गुरुचरण को बिग बॉस ने अप्रोच किया था. शो के प्रोड्यूसर्स के साथ बातचीत भी हुई थी. लेकिन बात नहीं बनी.
जेनिफर ने कहा- पैसों को लेकर गुरुचरण पूरी तरह बिग बॉस 18 पर डिपेंडेंट थे. उन्हें पक्का यकीन था कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे और उनके फाइनेंसियल इश्यू खत्म हो जाएंगे.
लेकिन चीजें प्रोसेस नहीं हो पाईं. मुझे लगता है बिग बॉस में सेलेक्शन ना होने को गुरुचरण ने सीरियसली लिया. जिसके बाद खाना और पानी छोड़ दिया.
जेनिफर और गुरुचरण ने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में साथ काम किया था. वे मिस्टर और मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में थे.
गुरुचरण ने 2020 में शो छोड़ा था. वो करीबन 12 साल सिटकॉम शो का हिस्सा रहे. पिछले साल कर्ज और काम न होने की वजह से वो 24 दिनों तक गायब रहे थे.