2 56ITG 1736750013319

बिग बॉस में सेलेक्ट नहीं हुए तो टूटे 'रोशन सोढ़ी', छोड़ा खाना-पानी, अस्पताल में बुरी हालत

AT SVG latest 1

13 JAN 2025

Credit: Instagram

Snapinstaapp 345281898 1280990776174318 5488737571653137931 n 1080ITG 1736498337244

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनकी हेल्थ बिगड़ी हुई है. वो अस्पताल में भर्ती हैं.

अस्पताल में भर्ती गुरुचरण

gurucharanITG 1736524018161

उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया था कि एक्टर ने कई दिनों से खाना और पानी छोड़ा हुआ है. जिंदगी के हालातों को लेकर वो तंग हैं. कर्ज में डूबने और काम न मिलने से परेशान हैं.

jennifer 8ITG 1736748944995

अब गुरुचरण की को-स्टार रहीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस मामले में नया खुलासा किया है. उन्होंने गुरुचरण की खराब हेल्थ को बिग बॉस 18 से लिंक किया है.

jennifer 4ITG 1736748936979

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में जेनिफर से गुरुचरण की खराब सेहत की वजह पूछी गई. एक्ट्रेस ने उनकी कंडीशन पर चिंता जताई.

jennifer 1ITG 1736748930738

जेनिफर ने बताया कि गुरुचरण लंबे समय से कर्ज में डूबे हैं. उन्होंने एक्टर को काम करने और प्रोड्यूसर से जायज पैसा मांगने की सलाह दी थी. लेकिन वो जिद पर अड़े रहे.

Snapinstaapp 345242893 1290864815169347 8489143081063416605 n 1080ITG 1736498335211

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें और गुरुचरण को बिग बॉस ने अप्रोच किया था. शो के प्रोड्यूसर्स के साथ बातचीत भी हुई थी. लेकिन बात नहीं बनी.

Snapinstaapp 343425758 209988498432600 6640913134102948889 n 1080ITG 1736498332360

जेनिफर ने कहा- पैसों को लेकर गुरुचरण पूरी तरह बिग बॉस 18 पर डिपेंडेंट थे. उन्हें पक्का यकीन था कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे और उनके फाइनेंसियल इश्यू खत्म हो जाएंगे.

gurucharan singh aka sodhi 2ITG 1736524024766

लेकिन चीजें प्रोसेस नहीं हो पाईं. मुझे लगता है बिग बॉस में सेलेक्शन ना होने को गुरुचरण ने सीरियसली लिया. जिसके बाद खाना और पानी छोड़ दिया.

jennifer 2ITG 1736748932964

जेनिफर और गुरुचरण ने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में साथ काम किया था. वे मिस्टर और मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में थे.

gurucharan singh 3ITG 1736524022762

गुरुचरण ने 2020 में शो छोड़ा था. वो करीबन 12 साल सिटकॉम शो का हिस्सा रहे. पिछले साल कर्ज और काम न होने की वजह से वो 24 दिनों तक गायब रहे थे.