'तारक मेहता' मेकर्स पर भड़कीं 'सोनू', टॉर्चर करने का आरोप, नहीं छोड़ने दे रहे शो

27 SEPT

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो फिर चर्चा में है. एक्ट्रेस पलक सिधवानी (सोनू भिड़े) शो छोड़ना चाहती हैं. लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है.

पलक छोड़ेंगी तारक मेहता शो

पलक ने मेकर्स पर हैरेस करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है वो शो छोड़ना चाहती हैं इसलिए उनके साथ ऐसा सलूक हो रहा है.

दरअसल, पलक को मेकर्स ने कुछ दिनों पहले कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा था. हालांकि तब पलक ने ऐसी खबरों को गलत बताया था.

अब नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने स्टेटमेंट जारी कर कंफर्म किया कि एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा गया है. उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन कर शो, कैरेक्टर और प्रोडक्शन कंपनी को नुकसान पहुंचाया है.

आरोप है पलक ने बिना जानकारी दिए थर्ड पार्टी एंडोर्समेंट किए. अपनी अपीयरेंस दी. ऐसा करने से पहले प्रोडक्शन हाउस की मंजूरी नहीं ली.

कई वॉर्निंग देने के बावजूद पलक कॉन्ट्रैक्ट तोड़ती रहीं. आखिर में प्रोडक्शन को लीगल एक्शन लेना पड़ा. मेकर्स ने बताया कि लीगल नोटिस देने के बाद पलक ने शो छोड़ने की धमकी दी.

अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक ने सभी आरोपों को झुठलाया है. उनका कहना है 8 अगस्त को ही उन्होंने मेकर्स को शो छोड़ने का फैसला बता दिया था.

लेकिन उन्होंने मेरे रेजिग्नेशन लेटर को अप्रूव नहीं किया. फिर कुछ हफ्तों बाद मुझे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आर्टिकल पढ़ने को मिलता है. मैंने 5 साल पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.

मेरे सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट से उन्हें पहले दिक्कत नहीं थी. लेकिन जैसे ही मैंने शो छोड़ने की बात की उन्होंने ये सब करना शुरू कर दिया.

मैं हेल्थ इश्यूज और प्रोफेशनल ग्रोथ के चलते शो छोड़ना चाहती हूं. 5 साल काम करने के बाद ऐसे मुझे टॉर्चर करेंगे, सोचा नहीं था. वो मेरे लिए शो छोड़ना मुश्किल बना रहे हैं.