तारक मेहता के 4000 एपिसोड पूरे, जश्न में डूबी टीम, मेकर्स पर भड़के यूजर्स बोले- बंद करो शो

7 FEB 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस के लिए जश्न का मौका है. उनके फेवरेट शो ने 4000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

तारक मेहता के सेट पर जश्न

इस अवसर पर गोकुलधाम सोसायटी में पार्टी हो रही है. तारक मेहता की पूरी टीम, क्रू मेंबर्स और मेकर्स समेत सभी ने इस जश्न में हिस्सा लिया.

4000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में टीम ने भगवान जगदीश की आरती की. फिर केक काटकर जश्न मनाया. प्रोड्यूसर असित मोदी ने सबका धन्यवाद किया.

पूरी टीम भक्ति भाव में रमी दिखी. पूजा-अर्चना के बाद तारक मेहता की टीम ने डांस किया. भगवान को 4000 लड्डुओं का भोग चढ़ाया.

फैंस तारक मेहता की टीम को 4000 एपिसोड पूरे करने की बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस को दयाबेन यानी दिशा वकानी की कमी खली.

दिशा वकानी ही नहीं बाकी पुरानी स्टारकास्ट को भी इंवाइट नहीं किए जाने पर फैंस अपसेट दिखे. किसी ने लिखा- अगर पुरानी कास्ट होती तो अच्छा होता.

लोगों का कहना है तारक मेहता हिट हुआ उसके पुराने सितारों की वजह से. क्योंकि ओल्ड इज गोल्ड. यूजर्स दयाबेन को लाने की मांग करते दिखे.

एक यूजर ने लिखा- बंद करो शो. अब इसमें पहले जैसी स्टोरीलाइन नहीं है. दयाबेन नहीं है इसलिए शो बेकार हो गया है.

बीते सालों में तारक मेहता शो को इसके अहम किरदारों ने छोड़ा है. मेकर्स और एक्टर्स के बीच कंट्रोवर्सी भी हुई. असित मोदी पर कई गंभीर आरोप भी लगे.