22 Aug 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. इसके हर किरदार घर-घर लोकप्रिय है. इन्हीं किरदारों में से एक अब्दुल है, जिसे एक्टर शरद सांकला निभा रहे हैं.
वहीं अब खबर आ रही है कि 'तारक मेहता' में अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद ने शो छोड़ दिया है. ये खबर उनके फैन्स के लिए शॉकिंग है.
शरद पिछले 16 सालों से शो से जुड़े हुए हैं. उन्होंने पिंकविला संग बातचीत में सफाई दी है कि ये सिर्फ शो की स्टोरी की वजह से है कि अब्दुल गायब है. उन्होंने शो को नहीं छोड़ा है. एक्टर कभी इस शो को नहीं छोड़ेंगे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि करियर की शुरुआत में उनकी कमाई महज 50 रुपये थी, लेकिन टीवी शोज में काम करके उन्होंने मुंबई में दो रेस्टोरेंट खोल लिए.
हाल ही में उन्होंने 'तारक मेहता' के सेट पर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उन्होंने शो को लेकर एक मोटिवेशनल पोस्ट भी शेयर की थी.
इन सब के बीच शरद के शो छोड़ने की खबर तब उड़ी, जब हाल ही के कुछ एपिसोड में दिखाया कि अब्दुल गोकुलधाम सोसायटी छोड़कर कहीं गायब हो गया है.
उसका फोन भी नहीं लग रहा है. इसके बाद शरद के शो से निकलने के कयास लगाए जाने लगे. इससे पहले गोली के कैरेक्टर के साथ भी यही हुआ था.
शो में गोली का रोल कुश शाह निभा रहे थे. कई दिनों से चर्चा थी कि वो शो छोड़ रहे हैं और आखिरकार महीने भर बाद उन्हें लेकर उड़़ी अफवाह सच साबित हुई.
अपने किरदार को लेकर उड़ी अफवाह से शरद परेशान हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लेकर गलत खबर आ रही है. वो आज भी तारक मेहता शो का हिस्सा हैं और जल्द स्क्रीन पर वापसी करेंगे.