कर्ज में डूबे 'तारक मेहता के सोढ़ी', मांगा काम, बोले- कभी वापस नहीं लौटना चाहता...

9 July 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अचानक गायब होकर चौंकाया था. इसी साल 26 अप्रैल को उनके लापता होने की खबर आई थी.

क्या बोले गुरुचरण सिंह?

25 दिन गायब रहने के बाद वो 18 मई को घर लौटे. फैंस के दिल में अभी भी सवाल है आखिर क्या वजह थी, जो गुरुचरण ने ऐसा कदम उठाया.

अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने गायब होने की वजह बताई. उन्होंने मैरिज प्लान पर भी बात की. इंडस्ट्री से खुद के लिए सपोर्ट मांगा.

एक्टर ने बताया, पैनडेमिक के बाद उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ीं. 2020 में वो मुंबई छोड़कर दिल्ली वापस चले गए थे. उनके पिता की सर्जरी होनी थी.

उन्होंने कई बार खुद का बिजनेस शुरू किया, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ. कभी काम सही से नहीं हुआ, कभी सामने वाली पार्टी भाग गई.

उनका सालों से एक प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा था. इसमें काफी पैसे खर्च हुए. इन सबकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति तंग हो चुकी थी. वो काफी परेशान थे.

जिंदगी के ऐसे मुश्किल पड़ाव पर उन्हें भगवान का सहारा मिला. वो स्प्रिचुअल जर्नी पर गए. उनका वापस आने का कोई प्लान नहीं था.

वो कहते हैं- भगवान ने मुझे इशारा दिया और मैं घर लौटा. लोगों को लगता है ये मेरा पब्लिसिटी स्टंट था, लेकिन ये सच नहीं.

अगर ऐसा होता तो मैं लौटने के बाद इंटरव्यू देता, तारक मेहता शो से जुड़ी अपनी बकाया राशि मांगता. एक्टर ने इंडस्ट्री से काम की गुहार लगाई.

वो कहते हैं- मैं उधार और लोन चुकाना चाहता हूं. इसलिए मुझे काम चाहिए. काम करते हुए मैं अपनी आध्यात्मिक जर्नी को जारी रख सकता हूं.

शादी पर उन्होंने कहा- मैं जल्दी शादी करके सैटल होना चाहता हूं. जब ऐसा होगा मैं अपने पेरेंट्स को मुंबई लाऊंगा, ताकि उनका ध्यान रख सकूं.