'तारक मेहता' फेम सोढ़ी की हालत खराब, छोड़ा खाना, परेशान दोस्त बोली- वो मरना चाहता है

10 जनवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह इन दिनों मुश्किलों में हैं. कुछ दिन पहले एक्टर ने बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं.

गुरुचरण की हालत खराब

गुरुचरण सिंह ने अस्पताल से वीडियो शेयर कर बताया था कि वो बीमार हैं. अब उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने उन्हें लेकर चिंता जताई है. भक्ति ने कहा कि गुरुचरण ने खाना छोड़ दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में भक्ति सोनी ने बताया कि वो गुरुचरण के परिवार से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन सभी के फोन बंद हैं. उनके पास अभी एक्टर की कोई हेल्थ अपडेट नहीं है.

भक्ति ने कहा कि उनकी मां कुछ दिन पहले गुरुचरण की मां से हुई थी. उनकी बात अभी तक एक्टर से नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने सुना है कि गुरुचरण सिंह बहुत कमजोर हो गए हैं और बोल नहीं पा रहे हैं.

भक्ति के मुताबिक, गुरुचरण ने तीन महीने पहले खाना खाना छोड़ दिया था. वो सिर्फ लिक्विड डाइट ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने पानी लेना भी बंद कर दिया था. इसकी वजह से वो बेहोश हो गए थे.

भक्ति ने ये भी बताया कि गुरुचरण के परिवार ने उनसे पानी पीने का आग्रह किया था, लेकिन वो किसी कि नहीं सुन रहे. डॉक्टर ने उन्हें दवाईयां दी हैं, जिन्हें वो नहीं ले रहे. हालांकि बेहोश होने पर उन्हें ड्रिप चढ़ाई गई थी.

भक्ति सोनी ने कहा, 'मुझे नहीं पता. शायद डॉक्टर ने उनके परिवार को कहा था कि गुरुचरण को सही वक्त पर अस्पताल ले आए, अगर कुछ दिन और इंतजार किया होता तो उनका बचना मुश्किल था.'

गुरुचरण की दोस्त का कहना ये भी है कि एक्टर का परिवार उनकी नौकरी जाने के बाद से उनकी इज्जत नहीं करता. वो आर्थिक दिक्कत से गुजर रहे हैं और इस वक्त में उनके अपने उनका साथ नहीं दे रहे.

भक्ति ने गुरुचरण के संन्यासी बनने की खबरों पर कहा, 'वो हिमालय जाकर संन्यासी बनना चाहते थे. अब ऐसा नहीं है. अब वो बीमार है, उसने खाना छोड़ दिया है और ये इसलिए है क्योंकि वो मरना चाहता है.'