12 Aug 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह लाइफ के बुरे फेज में हैं. बीते दिनों वो अचानक से गायब हुए थे. फिर 26 दिन बाद खुद लौटे.
वापस आने के बाद भी उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. गुरुचरण सिंह अभी भी कर्ज, बेरोजगारी झेल रहे हैं. उन पर 1.2 करोड़ का कर्जा है.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्टर का दर्द छलका है. उन्होंने बताया वो काम की तलाश में हैं. लेकिन उन्हें कोई काम मिल नहीं रहा है.
वो कहते हैं- एक महीने से मैं मुंबई में हूं, काम ढूंढ़ रहा हूं. लोग मुझे प्यार करते हैं, स्क्रीन पर मुझे देखना चाहते हैं.
मैं भी अपने खर्चे चलाने के लिए, मां की देखभाल और कर्ज चुकाने के लिए पैसा कमाना चाहता हूं. दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं.
मुझे पैसा चाहिए क्योंकि EMI और क्रेडिट कार्ड की पेमेंट देनी है. अभी भी मैं पैसे मांग रहा हूं. कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसा उधार दे देते हैं.
गुरुचरण पिछले 1 महीने से लिक्विड डाइट पर हैं. उन्होंने कहा- पिछले 34 दिनों से मैंने खाना छोड़ दिया है. मैं लिक्विड डाइट पर हूं. सिर्फ दूध, चाय और नारियल पानी पी रहा हूं.
हालांकि कुछ जगह जैसे गुरुजी के आश्रम में मिलने वाला समोसा, ब्रेड पकोड़ा, मिठाई और खाना प्रसाद समझकर खा लेता हूं. इसे मना नहीं करता.
पिछले 4 सालों में मैंने सिर्फ अपनी नाकामी देखी है. मैंने कई चीजें करने की कोशिश की, बिजनेस किया. लेकिन सब फेल हुआ, अब मैं थक गया हूं.
गुरुचरण के मुताबिक, उन्हें बैंक, क्रेडिट कार्ड और कंपनियों को 60 लाख का कर्जा देना है. फिर 60 लाख उस शख्स को भी देना है जिससे वो पैसा उधार ले रहे हैं.
बीते दिनों वो असित कुमार मोदी से भी मिले थे. फैंस को उम्मीद थी गुरुचरण को फिर से शो में लिया जाएगा. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया.