27 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर इन दिनों चर्चा में हैं. खबर आ रही है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.
असल में यूट्यूब पर मंदार चंदवादकर का एक वीडियो छाया हुआ है. इसमें एक्टर की हाथ जोड़ते हुए फोटो लगी है. उनपर लिखा है कि वो मेकर्स का पर्दाफाश कर रहे हैं और उन्होंने शो छोड़ दिया है.
इस वायरल वीडियो का सच अब मंदार चंदवादकर ने बता दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि आखिर सच क्या है.
मंदार चंदवादकर ने कहा कि वीडियो में नजर आ रही उनकी फोटोज उनके इंस्टाग्राम लाइव से ली गई हैं. उसपर लिखी बातें झूठ हैं.
एक्टर ने 'तारक मेहता' शो के 16 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव किया था. वहां से उनके फोटो काटकर किसी ने वीडियो बनाया और यूट्यूब पर डाल दिया.
इस वीडियो का पता मंदार चंदवादकर को अपनी पत्नी स्नेहल की वजह से चला. एक्टर ने साफ कर दिया कि वीडियो फेक है. वो शो का कोई पर्दाफाश नहीं कर रहे और न ही उन्होंने इस शो को छोड़ा है.
मंदार से पहले शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद के शो छोड़ने की खबर भी सामने आई थी. एक्टर ने तब साफ किया था कि वो कभी इस शो को नहीं छोड़ेंगे.
मंदार चंदवादकर को पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में भिड़े के किरदार में देखा जा रहा है. उनके किरदार को फैंस सालों से बराबर प्यार दे रहे हैं.