'तारक मेहता' के सेट पर भिड़े दिलीप जोशी-असित मोदी? भिड़े-बाबूजी ने बताया सच 

20 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों में चल रहा है. खबर आई थी कि एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच बड़ी लड़ाई हुई है.

भिड़े ने बताया लड़ाई का सच

जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी फैंस के फेवरेट हैं. वो पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता' शो का हिस्सा बने हुए हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी से उनके झगड़े की खबर फैंस के लिए हैरान करने वाली थी. 

रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिलीप और असित के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों में हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे के कॉलर तक पकड़ लिये थे. अब इसपर एक्टर मंदार चंदवादकर ने बात की है. 

शो पर आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर से इसपर बात की गई. पिंकविला संग बातचीत में मंदार ने अफवाहों को खारिज कर दिया.

मंदार चंदवादकर ने कहा, 'हम सभी खुशी से और शांति से शूटिंग कर रहे हैं.' मंदार के अलावा शो में बाबूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने भी लड़ाई की खबर को झुठला दिया है.

खबरों के आने के बाद दिलीप जोशी ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए अफवाहों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा था कि ऐसी नकारात्मकता फैलते देखना उन्हें बुरा लग रहा है.

दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का रोल अदा कर रहे हैं. फैंस उन्हें पसंद करते हैं. एक्टर की कॉमिक टाइमिंग कमाल मानी जाती है.