ऐश्वर्या-उर्वशी के बीच कान्स में छाई 'तारक मेहता...' की एक्ट्रेस, ग्लैमरस लुक से लूटी लाइमलाइट

17 May 2024

Credit: Getty Images

कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेसेज के ग्लैमरस अवतार ने धूम मचा रखी है. ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला के अलावा एक और एक्ट्रेस ने फैशन का जलवा बिखेरा है.

दीप्ति ने बिखेरा जलवा

बॉलीवुड-हॉलीवुड डीवाज के बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दीप्ति साधवानी ने भी लाइमलाइट लूटी है. वो कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं.

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन ऑरेंज ट्रेल गाउन में कहर बरपाने के बाद उनका नया लुक सामने आया है.

दीप्ति ने तीसरे दिन दुबई बेस्ड फैशन डिजाइनर Michael Cinco Private के लेमन यैलो गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरा.

एक्ट्रेस ने फिल्म 'बर्ड' की स्क्रीनिंग को अटेंड किया. इस मूवी को Andrea Arnold ने डायरेक्ट किया है. दीप्ति ने हॉल के अंदर से वीडियो शेयर किया है.

उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक को भी इंस्टा पर फ्लॉन्ट किया है. वो ऑफ शोल्डर लेमन यैलो फ्रिल्स गाउन में नजर आईं.

 मिडिल पार्टेड ओपन कर्ली हेयर्स, मिनिमल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

दीप्ति ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की. फैंस उनकी किलर अदाओं और ब्यूटी के कायल हो रहे हैं.

कान्स जैसे ग्लोबल स्टेज पर ये दीप्ति का डेब्यू था. पहली ही बार में एक्ट्रेस ने लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

दीप्ति ने 'तारक मेहता' शो में आराधना शर्मा का रोल किया था.उन्होंने फिल्म रॉक बैंड पार्टी, नजर हटी दुर्घटना घटी के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.