19 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आई जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. दोनों की मस्ती को फैंस सालों से प्यार देते आए हैं.
लेकिन इन दोनों की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बीच हमेशा से बबीता जी रही हैं. जेठा को अपनी पड़ोसन, अप्सरा जैसी बबीता जी पर हमेशा से क्रश रहा है.
अब लगता है कि आम दर्शकों के साथ-साथ बाबा लोग भी 'तारक मेहता...' शो के फैन हैं. इसीलिए तो अपने प्रवचन में वो जेठालाल, दयाबेन और बबीता जी का उदाहरण दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फेमस कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो जेठालाल के बबीता जी को ताड़ने पर बात कर रहे हैं.
इस वीडियो में वो एक भक्त से कह रहे हैं, 'जेठालाल है वो अपनी दया को कम देखता है, बबीता जी को ज्यादा देखता है. उसकी भी गृहस्थी बिगड़ने वाली थी.'
'उसी चक्कर में तो दया शो छोड़कर भाग गई. और देख ले बबीता को. देखो संतों की तपस्या कौन बिगाड़ता है, अप्सराएं बिगाड़ती हैं.'
'और जेठालाल की गृहस्थी जिसने बिगाड़ दी, इसलिए तो दया शो छोड़कर चली गई. इसलिए आप पड़ोसन को तो नहीं देखते ज्यादा, कम देखते हो? बताओ?'
गुरुजी की इस बात को सुनकर यूजर्स को मजा ही आ गया है. यूजर्स का कहना है कि 'लगता है गुरुजी भी जेठालाल फैन हैं'. वहीं कुछ ने कमेंट किया, 'मैं जेठा जी के बारे में कुछ नहीं सुनूंगा.'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से दयाबेन के जाने की बात करें तो एक्ट्रेस दिशा वकानी ने कई साल पहले इस शो को अलविदा कह दिया था. तब से अभी तक वो वापस नहीं आई हैं.