4 Sep 2024
Credit: Bhavya Gandhi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी 7 सालों से हिंदी टीवी स्क्रीन से गायब थे. पर अब ये कमबैक कर रहे हैं.
दरअसल, भव्य ने गुजराती फिल्में और टीवी शोज करने के लिए शो को अलविदा कहा था. हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वो फैन्स से कनेक्टेड रहते थे.
अब भव्य, 7 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. जल्द ही भव्य Pushpa Impossible में एक निगेटिव किरदार में नजर आएंगे.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भव्य एक साइकॉटिक रोल में दिखेंगे. वो ऑडियन्स ने कभी नहीं देखा होगा. ये पुष्पा के परिवार में परेशानियां पैदा करते दिखेंगे.
भव्य, टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में साल 2008 से 2017 तक नजर आए. टप्पू का किरदार इन्होंने अदा किया.
इसके बाद भव्य गुजराती फिल्म Pappa Tamne Nahi Samjaay में नजर आए. इसमें इन्होंने मुंजाल मेहता का रोल अदा किया था.
भव्य, हिंदी टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, इसके बारे में अबतक एक्टर की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं है. सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.