13 Sept 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भाव्या गांधी 5 साल बाद TV पर कमबैक करने जा रहे हैं.
'पुष्पा इम्पॉसिबल' शो में वो साइकॉटिक एंटागोनिस्ट प्रभास के रूप में नजर आएंगे. टीवी पर भाव्या की वापसी ने फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. हर कोई उन्हें शो में देखने को बेकरार है.
इस दौरान एक्टर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी बात की. भाव्या से पूछा गया कि क्या उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी है?
Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'पता नहीं कहां से मेरे अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. मैं सिंगल हूं, लेकिन मिंगल होने के लिए भी रेडी हूं.'
'मेरी लाइफ में कोई नहीं है.' जब उनसे पूछा गया कि पॉपुलर होकर भी वो सिंगल क्यों हैं, इस पर उन्होंने कहा कि 'हम लोग काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि प्यार के लिए वक्त नहीं मिलता.'
'किसी भी चीज को करने के लिए आपके पास समय होना चाहिए. वो भी होगा, लेकिन अभी थोड़ा काम कर लेते हैं.'
इसके बाद उनसे कहा गया कि क्या घरवालों की तरफ से शादी का प्रेशर है, तो वो कहते हैं कि 'हां है. बीच-बीच में वो लोग आ जाते हैं.'
भाव्या लव मैरिज करेंगे या अरेंज, इस पर उन्होंने कि 'इसका जवाब कुछ समय बाद मिल जाएगा.' भाव्या का नाम उनकी को-एक्ट्रेस झील मेहता संग भी जुड़ा था, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया.