1 Jan 2024
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू यानी झील मेहता की शादी 28 दिसंबर को धूमधाम से हुई. एक्ट्रेस लाल जोड़े में दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीं.
लेकिन इस शादी से उनके 'बाबा आत्माराम तुकाराम भिड़े' यानी मंदार चंदवाडकर गायब नजर आए. हालांकि उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बधाई जरूर दी.
मंदार ने लिखा- बधाई हो झील उर्फ सोनू. माफी चाहता हूं कि मैं वहां तुम्हारी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल का गवाह बनने से चूक गया.
मैं शूटिंग कर रहा था. लेकिन मेरी बेस्ट विशेज हमेशा तुम दोनों के साथ है. तुम्हारी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी रहे.
मंदार के इस कमेंट पर फैंस ने भी रिएक्ट कर चुटकी ली और कहा कि आपको कहीं टप्पू ने तो किडनैप नहीं किया था जो आ नहीं पाए.
वहीं कई और ने लिखा- गलत बात भिड़े इस तरह से बेटी की शादी में न जाना ठीक नहीं, इतनी भी क्या नाराजगी?
बता दें, झील ने तारक मेहता... शो की शुरुआत में भिड़े की बेटी का किरदार निभाया था. तब से फैंस उन्हें सोनू के नाम से बुलाते हैं.
झील ने अब एक्टिंग की दुनिया से दूर पति आदित्य दुबे संग अपना बिजनेस करती हैं. दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हुई. झील को दुल्हन बना देख पति के आंसू भी छलक पड़े थे.
झील और आदित्य का 14 साल का साथ है. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे. अब कपल अपने रिश्ते का एक पड़ाव और पार करते हुए पवित्र बंधन में बंधा है.