'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टार दयाबेन यानी दिशा वकानी बीते 5 सालों से किसी को नहीं दिखी हैं. सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर वो गई थीं, तबसे शो में नहीं लौटीं.
दिशा वकानी की दिखी झलक
दिशा वकानी सोशल मीडिया पर नहीं हैं. अपनी लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. इसलिए पिछले 5 सालों से कोई उन्हें नहीं देख पाया है. लेकिन अब आपके लिए गुडन्यूज है.
दिशा वकानी की 5 साल बाद पहली झलक दिखी है. एक यूट्यूबर ने दिशा से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. कपल दिशा से मिलने गया था.
वीडियो में दिशा यैलो शॉर्ट कुर्ती और डेनिम जींस में दिखीं. ओपन हेयर्स और नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस को एक बार को पहचानने में आप गच्चा खा जाएंगे.
दिशा शोबिज इंडस्ट्री से दूर होने के बाद नॉन ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं. वो अपने फैंस से मिलीं, उनके साथ फोटोज क्लिक कराईं. फैन ने एक्ट्रेस को गिफ्ट भी दिया.
पहले दिशा ने ये गिफ्ट लेने से मना किया, फिर फैन के जिद करने पर दिशा ने इसे ले लिया. एक्ट्रेस से मिलकर यूट्यूबर कपल काफी खुश हुआ.
दिशा ने फैन को कहा कि मोबाइल में उनकी फोटोज को मेकअप से एडिट कर दें. वो कहती हैं- मेरे दो बच्चे हैं इसलिए मुझे टाइम नहीं मिलता है.
दिशा वकानी से मिलने के बाद कपल एक्साइटेड दिखा. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ की. उनके नेचर को अच्छा बताया.
फैन ने कहा- दया मैम काफी अच्छी हैं. स्वभाव अच्छा है. उनकी थोड़ी प्राइवेसी है. इसलिए वीडियो शूट करने में दिक्कत होती है. उनसे मिलने के लिए कम टाइम मिला.
दिशा की सालों बाद झलक देखकर फैंस सातवें आसमान पर होंगे. बच्चे होने के बाद एक्ट्रेस घर गृहस्थी में बिजी हो गई हैं.
फैंस एक्ट्रेस का शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. पर उम्मीद कम है कि दिशा तारक मेहता शो में दोबारा कमबैक करें. वो घर पर बच्चों को संभालने में व्यस्त हैं.