23 AUG 2024
Credit: Instagram
पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से शॉकिंग खबर आई थी. अटकलें थीं कि अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला ने शो छोड़ दिया है.
वो पिछले 16 सालों से इस शो के साथ जुड़े थे. वायरल रूमर्स पर अब शरद ने चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया है. वो अभी भी तारक मेहता शो का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.
ईटाइम्स से बातचीत में शरद ने कहा- ये खबर बिल्कुल भी सही नहीं है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं अभी भी शो का हिस्सा हूं.
अभी शो में स्टोरीलाइन कुछ ऐसी है कि मेरा कैरेक्टर नहीं दिख रहा है. लेकिन अब्दुल बहुत जल्द वापसी करेगा.
ये स्टोरीलाइन का हिस्सा है. ये बहुत प्यारा और लंबा चलने वाला शो है. अब्दुल के किरदार ने मुझे पहचान दिलाई है. ये बड़ी अचीवमेंट है.
क्यों मैं ये शो छोड़ूंगा? मैं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं.
शरद ने कई मूवीज में भी किया है. वो बाजीगर, हेरा फेरी, खिलाड़ी, परवाना, हम हो गए आपके जैसी फिल्मों में दिखे. मगर तारक मेहता शो से फेम पाया.