6 MAR 2025
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो फेम भिड़े यानी मंदार चंदवाडकर ई-रिक्शा चलाते दिखे हैं. इसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है.
मंदार को ई-रिक्शा चलाते देख फैंस हैरान हैं. यूजर्स का कहना है कि भिड़े मास्टर के ये दिन आ गए हैं. ये किस लाइन में आ गए वो?
हालांकि 'भिड़े' असली में ई-रिक्शा चालक नहीं बन गए हैं. उन्होंने मौज मस्ती के लिए सेट के पास इसे दौड़ाया.
इतना ही नहीं मंदार ने लोगों से इस ई-रिक्शे का नाम भी सोचने को कहा. इसके बाद यूजर्स ने उनके स्कूटर 'सखाराम' से जोड़ते हुए कई नाम सुझाए.
इसका वीडियो शेयर कर मंदार ने लिखा- शूटिंग के बीच मजेदार समय. भिड़े के सखाराम का रिश्तेदार है ये.
मैं चाहता हूं कि आप इसको कोई अच्छा नाम दें, जिसका नाम अनोखा होगा उसके कमेंट को मैं लाइक करूंगा और उसे अपनी पोस्ट में मेंशन करूंगा. सोचो सोचो.
यूजर्स ने सेवकराम, साथीराम, शांताराम जैसे कई नाम सुझाए. साथ ही कई यूजर्स ने मजे भी लिए और लिखा- भिड़े का न्यू बिजनेस. इसी पर अचार-पापड़ डिलीवर करना.
बता दें, तारक मेहता शो के लिए फेमस मंदार शो में टीचर भी हैं. वो इस शो से 16 साल से जुड़े हैं.