27 JUNE
Credit: @deeptisadhwani
तारक मेहता का उल्टा का चश्मा फेम दीप्ति साधवानी ने कान्स 2024 में अपनी इंटरनेशनल लेवल पर छाप छोड़ी थी.
लेकिन अब एक्ट्रेस असल में ग्लोबल हो गई हैं. कान्स के बाद वो पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेती दिखी थीं.
दीप्ति ने पेरिस फैशन वीक का किकस्टार्ट रूबी रेड रोज थीम ड्रेस के साथ किया. उनके लुक पर फैंस मर-मिटे.
दीप्ति थाई हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने हाथ में एक गुलाब शेप का बड़ा सा प्रॉप भी लिया हुआ था.
एक्ट्रेस ने साथ ही बालो को रेट्रो स्टाइल बन में बांधा हुआ था और फ्रेश मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया था.
कैमरा के लिए पोज करतीं दीप्ति का ग्रेस और कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है, एक्ट्रेस पेरिस की सड़कों पर शाइन करती दिखीं.
उनके इस लुक को देख फैंस की भी आंखें चौंधिया गई. कमेंट कर सभी ने तारीफों के पुल बांधे.
यूजर्स ने लिखा- बिल्कुल ग्लैम डॉल लग रही हो. इतनी गॉर्जियस की नजर ना हटे. खूब नाम रोशन करो.
बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी जैसी कई बड़ी सेलिब्रिटीज के बीच दीप्ति ने अपनी अलग पहचान बनाई थी.