जब दुल्हन बनीं ऐश्वर्या से लिपटकर रोईं दयाबेन, दोनों लाल जोड़े में सजीं, आपने पहचाना?

22 June 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दयाबेन का रोल कर दिशा वकानी लाइमलाइट में आईं. बीते कई सालों से वो शो में नहीं दिखी हैं.

ऐश्वर्या संग दिखीं दिशा

दिशा को फैंस आज भी मिस करते हैं. अभी तक उनकी जगह किसी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया गया है. इसलिए फैंस दिशा के लौटने की उम्मीद पाले बैठे हैं.

फेमस होने से पहले दिशा ने करियर में स्ट्रगल भी किया. वो फिल्मों में छोटे रोल्स कर सैटल होने की कोशिश कर रही थीं.

दिशा वकानी ने फिल्म 'जोधा अकबर' में काम किया था. एक्ट्रेस ने मूवी में जोधा की सहायक माधवी का रोल प्ले किया था.

फिल्म से दोनों का एक सीन वायरल हो रहा है. थ्रोबैक फोटो में दिशा वकानी और ऐश्वर्या राय बच्चन रोते हुए दिख रहे हैं.

दोनों एक्ट्रेस रेड ट्रैडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं. दिशा ने ऐश्वर्या के कंधे पर सिर रखा हुआ है. दोनों इमोशनल हैं.

जोधा अकबर फिल्म का ये सीन देख फैंस नॉस्टैल्जिया फील कर रहे हैं. दिशा शो पर तो दिखती नहीं, उनकी पुरानी झलक दिखना ही फैंस को खुश कर देता है.

2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तबसे वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. अपनी फैमिली लाइफ में खुश हैं.