क्यों गए थे सब छोड़कर 'तारक मेहता' के सोढ़ी? बताया कहां थे जो पुलिस को भी नहीं मिले

11 July 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अचानक गायब होकर सबको हैरानी में डाल दिया था.

सोढ़ी को क्यों नहीं ढूढ़ पाई पुलिस?

इसी साल 26 अप्रैल को उनके लापता होने की खबर आई थी. 25 दिन तक सन्यासी की जिंदगी जीने के बाद वो 18 मई को घर लौट आए.

वहीं अब Telly Talk को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अचानक घर छोड़कर जाने का फैसला क्यों लिया. क्या वजह रही, जो पुलिस भी उन्हें नहीं ढूंढ़ पाई. 

एक्टर ने कहा- मेरी जिंदगी में कुछ चीजें चल रही थीं. जिससे मुझे लगा कि मुझे अब रब जी के साथ जुड़ जाना चाहिए. मैं हिमालय जाना चाहता था, लेकिन वहां तक नहीं पहुंच पाया.

'रब जी ने मुझे वहां जाने से रोका. सबका प्यार था. सबकी दुआएं थीं, जो मैं लौट आया. रब जी ने मुझे कहा कि वापस जाओ. गुरु नानक जी भी यही कहते हैं कि नाम जपो और तीरथ करो.'

जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्या वजह रही, जो पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच पाई. इस पर उन्होंने कहा कि 'पुलिस ने अपना काम पूरी शिद्दत से किया.'

'उन्होंने मुझसे कहा कि ये हमारा फैमिली मैटर बन गया था. हमारी फैमिली हमसे कहती थी कि आपको ढूंढ़ कर लाएं. बाकी वो मुझ तक क्यों नहीं पहुंच पाए, ये मैं नहीं जानता.'