14 Aug 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की लाइफ के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ समय पहले वो अचानक से गायब हो गए थे.
26 दिन तक आधत्यमिक लाइफ जीने के बाद वो खुद लौट आए. वापस लौटने के बाद से एक्टर अपनी लाइफ को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन पर करोड़ों का कर्ज है. वो लंगर खाकर गुजारा कर रहे हैं, उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से काम भी मांगा है, लेकिन कोई भी उन्हें काम नहीं दे रहा है.
वहीं अब उन्हें लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस लौटना चाहते हैं.
उन्होंने असित मोदी से ना सिर्फ काम की गुहार लगाई, बल्कि ये भी कहा कि वो शो से बलविंदर सिंह सूरी को निकालकर उन्हें काम पर रख लें. बलविंदर शो में सोढ़ी का रोल अदा कर रहे हैं, जो पहले गुरुचरण निभा रहे थे.
पर शो के प्रोड्यूसर ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है. क्योंकि वो किसी एक्टर के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि गुरुचरण ने मेकर्स पर बिना बताए शो से निकालने का आरोप लगाया था.
पर प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि 'तारक मेहता' छोड़ने से पहले उन्होंने चार-पांच महीने पहले नोटिस दे दिया था. सेट पर उनका व्यवहार अच्छा नहीं था. वो आए दिन लड़ाई करते रहते थे.
सब उनके अनप्रोफेशनल रवैये से परेशान हो गए थे. मेकर्स से भयंकर लड़ाई के बाद उन्होंने खुद ही शो को अलविदा कह दिया था. ये बात कितनी सच है, वो गुरुचरण ही बता सकते हैं.