10 JAN 2025
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी हालत खराब है.
वो अस्पताल के बेड से अपना हेल्थ अपडेट दे रहे थे. एक्टर ने बताया था कि वो बुरे हाल में हैं. उन्हें नया जीवन मिला है. भगवान की कृपा से आज वो जिंदा हैं.
बस इतना कहकर गुरुचरण ने फैंस को हैरान परेशान छोड़ दिया. उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो अस्पताल में एडमिट हुए. इसकी उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी.
अब गुरुचरण की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनका हालचाल बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भक्ति ने चिंताजनक बात भी शेयर की है.
उन्होंने कहा कि अचानक से एक्टर के पेरेंट्स ने अपना फोन स्विच ऑफ किया हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें गुरुचरण की ज्यादा चिंता सताने लगी है.
वो एक्टर की मां के संपर्क में थीं. गुरुचरण का हाल ले रही थीं. लेकिन पिछले 2 दिनों से उनके परिवार से बात नहीं हो पा रही है. जिससे उनकी टेंशन बढ़ गई है.
भक्ति ने कहा- मैं गुरुचरण से नहीं मिली हूं. लेकिन उनकी मां मुझे हेल्थ अपडेट दे रही थीं. गुरुचरण की हालत बहुत खराब थी. एक वक्त पर अस्पताल में भर्ती थे फिर घर लौट आए थे.
लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी फिर उन्हें दोबारा से अस्पताल में एडमिट किया गया. अभी वो सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
भक्ति ने बताया कि गुरुचरण 1.2 करोड़ के कर्ज में डूबे हैं. हालांकि उनके पिता 55 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. लेकिन किराएदारों संग लड़ाई के चलते वो जगह विवाद में है.
अगर किराएदार वो प्रॉपर्टी खाली करते हैं तो ही गुरुचरण अपना लोन चुका पाएंगे. वो ये प्रॉपर्टी बेचने की काफी कोशिश कर रहे हैं. सारी जमापूंजी इस चक्कर में खर्च हो रही है.
भक्ति के मुताबिक, एक्टर को मुश्किल दिनों में बस उनका परिवार और 1-2 करीबी दोस्त ही फाइनेंशियली सपोर्ट कर रहे हैं. इन सभी चीजों का उनके मेंटल हेल्थ पर फर्क पड़ा है.