क्यों घर छोड़कर भागे थे 'तारक मेहता' शो के रोशन सोढ़ी? लौटकर बिगड़ी तबीयत, बोले- धीरे धीरे...

28 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए.

गुरुचरण सिंह ने तोड़ी चुप्पी

बीते दिनों उन्होंने फैंस को चिंता में डाला था. 22 अप्रैल को वो अचानक से गायब हो गए. फिर 24 दिनों बाद 17 मई को घर लौटे.

इस दौरान परिवार और फैंस गुरुचरण को लेकर काफी परेशान हुए. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने हेल्थ और मिसिंग केस पर बात की.  

गुरुचरण के मुताबिक, घर लौटने के कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें भयानक सिरदर्द था.

वो काफी कमजोर महसूस कर रहे थे. लेकिन अब चीजें कंट्रोल में हैं. वो कहते हैं- मैं अब ठीक हूं. धीरे धीरे चीजें ठीक हो रही हैं.

 एक्टर से जब पूछा गया वो कहां गए थे? इस पर बात करने से फिलहाल वो बचे. उन्होंने कहा- पहले कई चीजों को खत्म करना है. फिर इस पर बात करेंगे.

गुरुचरण का कहना है उनके मिसिंग केस से रिलेटेड मैटर कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद वो इस बारे में खुलकर बात करेंगे.

एक्टर ने कहा- जल्द मैं सब कुछ बताऊंगा. क्यों मैंने ऐसा फैसला लिया था. बस मुझे थोड़ा वक्त दें. सभी सवालों के जवाब दूंगा.

फैंस भी ये जानने को बेताब हैं क्यों एक्टर ने घर छोड़कर गायब होने का फैसला किया. गुरुचरण ने साल 2013 में तारक मेहता शो छोड़ा था.

लेकिन अगले ही साल पब्लिक डिमांड पर उन्हें शो में वापस बुलाया गया था. इसके बाद 2020 में गुरुचरण ने फाइनली शो को अलविदा कहा.