25 Mar 2025
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में काम करके एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन फिर उन्होंने शो को छोड़ दिया था.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से निकलने के बाद से जेनिफर किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. लेकिन अब करीब 2 साल शोबिज से दूर रहने के बाद वो इंडस्ट्री में अपना कमबैक करना चाहती हैं.
न्यूज18 के एक इवेंट में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब अच्छा काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि लंबे समय से उन्होंने काफी चीजों को मिस कर दिया है, लेकिन अब वो अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
जेनिफर मिस्त्री ने कहा- लंबे समय बाद मैं फिर से शुरुआत कर रही हूं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़े हुए मुझे करीब 2 साल हो गए हैं. अब काम करना है.
मुझे अब फिर से काम शुरू करना होगा. मैं सोशलाइजिंग नहीं कर रही थी. मैं कुछ भी नहीं कर रही थी. पर्सनल और फैमिली कारणों की वजह से मैं कोई इवेंट भी अटेंड नहीं कर रही थी.
लेकिन अब मैं कुछ अच्छा काम करना चाहती हूं. कुछ वेब सीरीज करना चाहती हूं. सच कहूं तो मैं ज्यादातर वेब सीरीज ही करना चाहती हूं.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेनिफर मिस्त्री ने मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार प्ले किया था. लेकिन 2023 में उन्होंने शो छोड़ दिया था.
जेनिफर ने असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत भी दर्ज कराई थी.