बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी तारक मेहता की 'सोनू', अनाउंस की वेडिंग डेट, बोलीं- हम पति पत्नी...

14 NOV

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू भिड़े यानी झील मेहता शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

दुल्हन बनेंगी झील मेहता

एक्ट्रेस ने वेडिंग डेट का खुलासा किया है. वो लॉन्गटाइम पार्टनर आदित्य दुबे संग 28 दिसंबर को शादी करेंगी.

ईटाइम्स संग बातचीत में सोनू ने अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बताया. कहा कि वो इस दिन का कबसे इंतजार कर रही थीं. उन्हें ये सब अनरियल लग रहा है.

झील-आदित्य की शादी ट्रैडिशन और मॉर्डन स्टाइल वेडिंग का मिक्स होगी. दोनों अपनी संस्कृति को सम्मान देना चाहते हैं.

झील अपनी शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. वो कहती हैं- ये मजेदार जर्नी रही है. इस पड़ाव को लेकर मैं शांति में हूं.

हम नए साल में पति-पत्नी होंगे. खुशियों, प्यार से भरे होंगे. हमारी शादी इंटीमेट सेरेमनी होगी, परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.

झील ने बताया वो को-स्टार्स को रिसेप्शन पर इंवाइट करेंगी. बीते दिनों एक्ट्रेस ने बैचलरेट पार्टी की थी. जहां वो फ्लोरल ड्रेस में दिखी थीं.