3 SEPT
Credit: Social Media
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस झील मेहता अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं.
झील मेहता जल्द ही अपने मंगेतर आदित्य दुबे संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी शुरू करेंगी. शादी को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं.
शादी से पहले झील मेहता ने बीच पर खूबसूरत लोकेशन के बीच अपनी बैचलर पार्टी एन्जॉय की.
बैचलर पार्टी में झील फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने 'Bride-to-be' का शोल्डर स्ट्रैप गले में डाला हुआ है.
झील ने लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं और शादी के लिए एडवांस में उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
'तारक मेहता...' शो में काम कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने भी झील के पोस्ट पर कमेंट करके प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा- कोंगो झीलो...कैसी है बाबू.
बता दें कि झील ने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से कुछ महीने पहले सगाई की थी. फैंस को अब झील की शादी का इंतजार है. झील के पति वीडियो गेम्स, ई-स्पोर्ट्स और थ्रीडी आर्टिस्ट हैं.
झील के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने पढ़ाई पूरी करने के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ दिया था. बाद में वो अपना बिजनेस करने लगीं.