31 DEC 2024
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पहले सोनू का किरदार निभाने वालीं झील मेहता अब पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं.
झील की शादी हो गई है, वो लाल जोड़े में दुल्हन बनीं. उनके पति भी उन्हें इस अवतार में देख बेहद इमोशनल नजर आए.
झील ने 28 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग सात फेरे लिए. हालांकि इस वेडिंग का वीडियो उन्होंने तीन दिन बाद पोस्ट किया.
झील ने वीडियो शेयर कर लिखा- वो जो भी कदम उठाती है, उससे दशकों पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, और मेरा दिल हमारे साथ बिताए गए पलों को याद करके धड़कने लगता है.
झील ने वीडियो में मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी के दिन की पूरी झलक दिखाई. वीडियो में कपल की शादी के खास पल देखने को मिले.
झील ने कहा कि मैंने इससे ज्यादा खुशी कभी महसूस नहीं की. इतने सालों का प्यार आज और भी ज्यादा उमड़ रहा है.
वहीं झील के पति आदित्य ने कहा कि जब वो चलकर मेरे सामने आई तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं हमारे 14 साल के रिश्ते में 10 साल पीछे चला गया हूं.
आदित्य झील को दुल्हन बना देखकर रो पड़े. झील ने उन्हें वरमाला पहनाई और उनके आंसू पोंछे. इसके बाद आदित्य ने उनकी मांग भरी.
वीडियो देख फैंस भी बेहद इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स ने बधाई की भरमार लगा दी है. हर कोई कपल को बस दुआएं ही देता दिखा.